top of page

पहचान

जब होती हूँ
पंख
उड़ जाते हो थामकर मुझे
नीले विस्तार में
जब होती हूँ ख्वाब
भर लेते हो अपनी आँखों में
जब होती हूँ बूंदें
सागर बन समेट  लेते हो
अपनी आगोश में
जब होती हूँ सुबह
भर देते हो
मेरी हथेलियों में
उजास के फूल
जब होती हूँ
मैं अपनी पहचान
तोड़ लेते हो मुझसे
सारे पहचान के नाते ...
               अनुप्रिया

बदलते हुए

खबर है तुम्हें
सब बदल गया है बस मेरे लिए
सब माने सब
घर ,परदे ,सीढियां
खिड़कियाँ ,सड़कें
चेहरे
वही चेहरे
जो आसपास होते थे मेरे
नहीं होंगे अब
और हाँ
मैंने खो दिया है अपना भी चेहरा
माँ के बक्से से निकालना  होगा
एक नया और जिम्मेदारी भरा चेहरा
जिसे ओढ़कर
निकलना है
कल ही
अपने इस प्यारे घर से
और चल पड़ना है
बदलते हुए रास्तों पर
तुम ,साथ तो दोगे न?

                               अनुप्रिया

 

बड़ा होने के लिए

ऊँची-ऊँची चार दीवारों से घिरी

भव्य गगन-चुम्बी अट्टालिकाओं का क्या लाभ ?

जहां ,संवेदनाओं के कोमल महकते फूलों के लिए ,

जगह ही न हो ;

सोने-चांदी से सुसज्जित उस सुन्दर डियोडी का क्या प्रयोजन ?जिसके दर से ,कोई दरवेश बिना दुआएं दिए खाली झोली लिए मुड जाये ,

अम्बर छूती गुम्बदों के नीचे भरे गोदामों का क्या फायदा ?

जिनकी मुंडेर पर बैठी चिड़िया भूखी ही उड़ जाये ;

और मुट्ठी भर दाने फैंकने के लिए, जिनके हाथ कांपने लगें ;

ऐसी गगनचुम्बी अट्टालिकाओं से तो वह कुटीया ही महती होती है ,जहाँ संवेदनाओं के कोमल फूल कुम्लाहते नहीं दरवेश बिना दुआएं दिए खाली नहीं मुड़ते;और चिड़िया मुंडेर पर भूखी नहीं फुदकती ,

सच तो यह है मेरे मित्र ,घर बड़ा होने से कोई बड़ा नहीं होता ,

दिल बड़ा होना चाहिए.....||अशोक दर्द

 

 

 

 

 

 

bottom of page